पंजाब नेशनल बैंक को बड़ा झटका, तीसरी तिमाही में 492 करोड़ रुपये का घाटा
PNB को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.
बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी.
बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी.
पिछली लगातार दो तिमाही से मुनाफा कमाने वाला पीएनबी इस बार घाटे में चला गया है. बैंक को यह घाटा फंसे कर्ज की सीमा बढ़ने से हुआ है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फंसे कर्ज के एवज (non performing assets-NPA) में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है.
एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं सितंबर तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
पीएनबी (PNB) ने शेयर बाजार (Stock Market) को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी.
एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
एकीकृत आधार पर आलोच्य तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (non performing assets) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी.
बैंक का शुद्ध एनपीए (NPA) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी.
04:49 PM IST