बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए PNB के बेहतरीन टिप्स, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jan 10, 2020 04:22 PM IST
बैंकों (Bank) में फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आजकल फ्रॉड करने वाले खुद को बैंक ऑफिसर बताते हैं और फर्जी कॉल सेंटर से कस्टमर को फोन करते हैं और उनकी डिटेल लेने की कोशिश करते हैं. कई बार वह सफल भी हो जाते हैं और कस्टमर का पूरा अकाउंट खाली कर जाते हैं. बात ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) ट्रांजेक्शन की हो या एटीएम फ्रॉड (atm fraud) की हो या फोन कॉल से होने वाली धोखाधड़ी का हो, बैंक कस्टमर इससे परेशान है. ऐसे में एक कस्टमर को भी अपनी तरफ से सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि वह धोखाधड़ी से बच सकें. पंजाब नेशनल बैंक ने इसको देखते हुए कस्टमर्स के लिए खास टिप्स जारी किए हैं.
1/6
सर्च इंजन के जरिये कॉन्टैक्ट नंबर न लें
2/6
बैंक के नाम से कॉल आने पर रहें सतर्क
TRENDING NOW
3/6
किसी के कहने पर न रहें
4/6
इन ऐप को न करें इन्स्टॉल
5/6
अननोन लिंक से बचकर रहें
6/6