दिग्गज PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 160% उछाल के साथ 3252 करोड़ का मुनाफा
PNB Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर मुनाफा 160 फीसदी उछाल के साथ 3252 करोड़ रुपए रहा.
PNB Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक PNB ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 160% उछाल के साथ 3252 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा. रिटर्न ऑन असेट्स में भी भारी उछाल आया है. यह 0.34% से बढ़कर 0.82% रहा. इस हफ्ते यह शेयर 120 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
PNB Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 10.23% उछाल के साथ 10476 करोड़ रुपए रही. पहली तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.07% रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.27% उछाल के साथ 6581 करोड़ रुपए रहा.
NPA और रिटर्न ऑन असेट्स में जबरदस्त सुधार
असेट क्वॉलिटी में जबरदस्त तरीके से सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 7.73% से घटकर 4.98% पर आ गया. नेट एनपीए 1.98% से घटकर 0.60% पर आ गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.83% से बढ़कर 95.90% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स सालाना आधार पर 0.34% से बढ़कर 0.82% पर पहुंच गया. रिटर्न ऑन इक्विटी 7.50% से बढ़कर 16.82% पर पहुंच गया.
एडवांस और डिपॉजिट ग्रोथ कैसा रहा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो ओवरऑल बिजनेस 10.03% उछाल के साथ 24.36 लाख करोड़ रुपए रहा. इसमें डिपॉजिट 8.50% उछाल के साथ 14.08 लाख करोड़ रुपए रहा. एडवांस 12.20% उछाल के साथ 10.28 लाख करोड़ रुपए रहा. कैश डिपॉजिट रेशियो 70.64% से सुधरकर 73.05% रहा.
03:59 PM IST