बाजार खुलने पर एक्शन के लिए तैयार यह Pharma Stock, वीकेंड में मिली खुशखबरी
Pharma Stock: अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन आधारित तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Lupin की जेनरिक दवा को हाइपरटेंशन और माइग्रेन समस्याओं के लिए USFDA से मंजूरी मिल गई है. सोमवार को इस खबर का पॉजिटिव असर शेयर पर दिख सकता है.
Pharma Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्युपिन को लेकर वीकेंड में एक अच्छी खबर आई है. 14 जनवरी यानी रविवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से एक नई दवा के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. अमेरिकी फेडरल एजेंसी ने Propranolol Hydrochloride Extended-Release Capsules के इस्तेमाल की मंजूरी दी है. एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी मंजूरी है. यह शेयर 1398 रुपए (Lupin Share Price) पर बंद हुआ. सोमवार को यहां निवेशक नजर रख सकते हैं.
USFDA से क्या मिली मंजूरी?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक इस दवा के 60mg, 80mg, 120mg और 160mg कैप्सूल के इस्तेमाल की मंजूरी USFDA से मिली है. अमेरिकी फार्मा कंपनी ANI फार्मास्युटिकल की तरफ से जो दवा बेची जाती है उसका यह जेनरिक वर्जन है. इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग दिल्ली के पीतमपुर स्थित फैक्ट्री में की जाएगी. ल्युपिन अमेरिकी प्रिस्क्रिप्शन आधारित यह तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटीक, रेस्पिरेटरी सेगमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है.
71 मिलियन डॉलर अमेरिकी बिक्री की उम्मीद
Lupin की दवा का इस्तेमाल हायपरटेंशन, माइग्रेन समेत कई तरह की समस्याओं के इलाज में की जाएगी. इसकी सालाना बिक्री अमेरिका में 71 मिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है. कंपन की दवाओं को लगातार अमेरिकी फेडरल एजेंसी से इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल रही है. मुंबई आधारित यह फार्मा जेनरिक मेडिसिन के अलावा कई तरह के मेडिसिन बनाती है. 100 से अधिक देशों में इसकी दवा बेची भी जाती है.
Lupin Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ल्युपिन का शेयर इस हफ्ते 1398 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1425 रुपए और ऑल टाइम हाई 2129 रुपए है. तीन महीने इस स्टॉक में 13 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी और एक साल में 85 फीसदी का उछाल आया है.
03:19 PM IST