Q3 नतीजों से खुश हुए निवेशक! 550% के डिविडेंड ऐलान से शेयर ने पकड़ी रफ्तार, हुआ ₹148 करोड़ का मुनाफा
PCBL ने Q3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 550% के डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी दिसंबर तिमाही में 148 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा. तेजी की वजह अनुमान से बेहतर IT कंपनियों के नतीजे और संस्थागत निवेशकों की खरीदारी है. तेजी में निवेशकों की तो बल्ले-बल्ले हो ही रहा. कंपनियां डिविडेंड के ऐलान से खुशी दोगुना कर दे रहीं. इस कड़ी में PCBL ने Q3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 550% के डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी दिसंबर तिमाही में 148 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी है. BSE पर शेयर 6% की तेजी के साथ 282 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग में PCBL ने बताया कि FY24 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 5.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को 550% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. डिविडेंड के लिए 29 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
दमदार Q3 नतीजों से दौड़ा शेयर
नतीजों के बाद शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. शेयर करीब 6% की तेजी के साथ 282 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा. इंट्राडे में 287.80 रुपए का हाई भी बनाया, जोकि 52-वीक हाई भी है. BSE पर कुल मार्केट कैप लगभग 10400 करोड़ रुपए हो गया है.
कैसे हैं Q3 नतीजे?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में PCBL को 148 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 97 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. आय भी 1363 करोड़ रुपए से बढ़कर 1657 करोड़ रुपए हो गई है. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA दिसंबर तिमाही में 279 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 163.4 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर मार्जिन 12% से बढ़कर 16.8% रहा.
03:44 PM IST