Q2 Results: Maharatna Company ने दिया दिवाली का तोहफा, डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 38% बढ़ा
NTPC Q2 Results: महारत्न कंपनी का दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य रूप से रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
NTPC Q2 Results: सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 3,417.67 करोड़ रुपये था. मुख्य रूप से रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने निवेशकों को पहले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है.
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 45,384.64 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 44,681.50 करोड़ रुपये थी.
अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
एनटीपीसी (NTPC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. चालू वित्त वर्ष के इस डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर को किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ये भी पढ़ें- Bonus Share: दिवाली से पहले मुफ्त शेयर का तोहफा, मिलेगा 1 पर 6 बोनस शेयर, 3 साल में दिया 285% रिटर्न
एवरेज टैरिफ में बढ़ोतरी
अप्रैल-सितंबर की अवधि में एनटीपीसी का औसत बिजली शुल्क 4.61 रुपये प्रति यूनिट था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.77 रुपये प्रति यूनिट था. दूसरी तिमाही में एनटीपीसी का सकल बिजली उत्पादन बढ़कर 90.30 अरब यूनिट हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 85.48 अरब यूनिट था. सितंबर के अंत तक एनटीपीसी की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 73,824 मेगावाट थी.
कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट का क्षमता उपयोग एक साल पहले के 74.08% से बढ़कर बीती तिमाही में 75.83% हो गया. दूसरी तिमाही में घरेलू कोयले की आपूर्ति 4.87 करोड़ टन से बढ़कर 5.41 करोड़ टन हो गई. वहीं आयातित कोयले की आपूर्ति 12.5 लाख टन रही, जो एक साल पहले 55 लाख टन थी.
ये भी पढ़ें- किसान भी हर महीने पा सकेंगे ₹3000 पेंशन, बस कर लें ये काम
6 महीने में 35% रिटर्न
महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर (NTPC Share Price) ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 35 फीसदी रहा. हालांकि, एक महीने में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. लेकिन इस साल इसमें 41 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 27 अक्टूबर को शेयर 237.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
08:39 PM IST