₹13 शेयर वाली कंपनी को मिले ₹413.25 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर, 3 महीने में 100% रिटर्न
Multibagger Stock: रियल एस्टेट कंपनी को गुजराज हाउसिंग बोर्ड से डबल ऑर्डर मिला है.
Nila Infra Share price: रेजिडशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की रियल एस्टेट कंपनी नीला इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Nila Infrastructures Ltd) के शेयर में शुक्रवार (1 मार्च 2024) को 5% का अपर सर्किट लगा. BSE पर स्टॉक 4.92% चढ़कर 12.58 के स्तर पर पहुंच गया. रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट दो बड़े ऑर्डर मिलने के बाद लगा. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Nila Infra को गुजरात हाउसिंग बोर्ड से कुल 413.25 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) सिर्फ 3 महीने में 100% का रिटर्न दिया है.
Nila Infra Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रियल एस्टेट कंपनी Nila Infra को गुजरात हाउसिंग बोर्ड से डबल ऑर्डर मिला है. पहला ऑर्डर 125.75 करोड़ रुपये का है. ऑर्डर के तहत कंपनी इंदिरा गांधी कॉलोनी, स्लंप क्लीयरेंस सेल, कठवाड़ा, अहमदाबाद में इंटीग्रेटेड ग्रुप हाउसिंग सुविधा के रिडेवलपमेंट वर्क के लिए है. इसके तहत कुल 968 अफोर्डेबल हाउसिंग यूनिट्स का कंस्ट्रक्शन करना है. जिसमें 484 इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS I) और 242 लोअर इनकम ग्रुप (LIG) यूनिट्स और इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS II) के लिए 242 यूनिट्स डेवलप करने हैं.
ये भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को मिली मंजूरी, दौड़ पड़ा ये स्टॉक, 1 साल में दिया 53% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा ऑर्डर नीला इंफ्रा (Nila Infra) के ज्वाइंट वेंचर को मिला है. इस वेंचर में कंपनी की हिस्सेदारी 63% और निशांत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 37% हिस्सेदारी है. यह इंटीग्रेटेडे ग्रुप हाउसिंग फैसिलिटी के रिडेवलपमेंट वर्क के लिए है. इसके तहत, 1992 यूनिट्स इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) का निर्माण करना है. यह ऑर्डर 287.50 करोड़ रुपये का है.
Nila Infra Share Price Performance
नीला इंफ्रास्ट्रक्चर एक मल्टीबैगर स्टॉक है. सिर्फ 3 महीने में स्टॉक (Nila Infra Share Price) ने 100 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 140 फीसदी तक रहा. वहीं, 6 महीने में यह 125 फीसदी बढ़ा है. 1 महीने का रिटर्न 15 फीसदी है. स्टॉक का 52 वीक हाई 14.60 और लो 4.23 है. रियल एस्टेट नीला इंफ्रा (Nila Infra) का मार्केट कैप 495.51 करोड़ रुपये है.
04:35 PM IST