Navratna PSU ने किया बोनस शेयर का ऐलान, 2 शेयर पर मिलेंगे 1 मुफ्त शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 263% रिटर्न
Navratna PSU Stock: सरकारी कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर (NBCC Bonus Share) जारी करने पर विचार कर उसे मंजूरी दे दी है और रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है.
Navratna PSU Stock: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (एनबीसीसी) ने शनिवार (31 अगस्त) को निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में सरकारी कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर (NBCC Bonus Share) जारी करने पर विचार कर उसे मंजूरी दे दी है और रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है. बता दें कि नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) ने अपने शेयरधारकों को एक साल 263 फीसदी का रिटर्न दिया है.
NBCC Bonus Share: 2 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शनिवार को NBCC की बोर्ड की बैठक में 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी गई. इसका मतलब शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. एनबीसीसी बोर्ड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की है. बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर जमा किए जाएंगे, जो 31 अक्टूबर, 2024 होगी. 2017 के बाद यह पहला ऐसा प्रस्ताव है जिस पर कंपनी विचार कर रही है, जिसमें कंपनी ने 1:2 बोनस इश्यू की भी घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹859 करोड़ का ऑर्डर, 8 महीने में 120% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले हफ्ते हुई बैठक में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 0.63 रुपये का फाइनल डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की. कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की. कंपनी ने सितंबर 2023 में अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड दिया था.
Bonus Share को कंपनियां एक तरह से डिविडेंड का ऑप्शन मानती हैं. डिविडेंड का पैसा सीधे आपके अकाउंट में आता है, वहीं बोनस शेयर के बदले निवेशकों को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता. बोनस शेयर से निवेशक के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में उसे भविष्य में शेयर की कीमत बढ़ने से बड़ा फायदा होता है.
ये भी पढ़ें- दिग्गज FMCG कंपनी इस ब्रांड में खरीदेगी बाकी 49.60% हिस्सेदारी, 6 महीने में शेयर 75% उछला, स्टॉक में दिखेगा एक्शन
NBCC Share Price History
शुक्रवार (30 अगस्त) को Navratna PSU Stock को 4.29 फीसदी गिरकर 186.35 रुपये पर बंद हुआ है. एनबीसीसी का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस साल 8 महीनों में शेयर में 127 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि पिछले 1 साल में शेयर ने 263 फीसदी और 2 वर्ष में 440 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 209.75 है, जो इसने 28 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 51.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 33,543.00 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Premier Energies IPO: शेयर का अलॉटमेंट शुरू, आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:04 PM IST