इस फार्मा कंपनी के लिए बुरी खबर, अमेरिका में मामला दर्ज; सोमवार को शेयर पर दिख सकता है असर
भारतीय फार्मा कंपनी Natco Pharma के खिलाफ अमेरिका में एक मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कैंसर के जेनरिक मेडिसिन से संबंधित है. यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 882 रुपए पर बंद हुआ.
Natco Pharma Share: भारतीय कंपनी नैटको फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक जेनेरिक दवा के संबंध में उसे अमेरिका में कुछ दूसरी दवा विनिर्माताओं के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा-रोधी मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है. हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अमेरिका में लुसियाना हेल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी, डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना तथा एचएमओ लुसियाना इंक ने प्रतिवादी नामित किया है.
कंपनी ने इसे बेबुनियाद बताया
इस मामले में सेल्जीन कॉरपोरेशन, ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब, ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक भी प्रतिवादी बनाई गई हैं. मामला कैंसर-रोधी दवा पॉमेलिडोमाइड से जुड़ा है. नैटको फार्मा ने इस संदर्भ में एक बयान में जारी करते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह बेबुनियाद है. ब्रेकेनरिज अमेरिका में इस जेनेरिक दवा की नई औषधि अनुप्रयोग धारक और वितरण भागीदार है.
कैंसर की दवा से जुड़ा है मामला
पोमैलिडोमाइड (पोमालिस्ट) के संबंध में लुइसियाना स्वास्थ्य सेवा और क्षतिपूर्ति कंपनी डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना और एचएमओ लुइसियाना द्वारा मुकदमा दायर किया गया था. पोमैलिडोमाइड कैंसर की एक सामान्य दवा है.
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नैटको ने कहा, "नैटको का मानना है कि इस मामले में कोई दम नहीं है. ब्रेकेनरिज अमेरिका में जेनेरिक उत्पाद के लिए एएनडीए (संक्षिप्त नई दवा एप्लिकेशन) धारक और वितरण भागीदार है." इस बीच नैटको फार्मा का शेयर जो शुक्रवार को 917.75 रुपए पर खुला था टूटकर नीचे चला गया और 881.40 रुपए पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 PM IST