फार्मा सेक्टर के ये स्टॉक्स भरने वाले हैं बड़ी उड़ान! ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, तैयार कर लें मुनाफे की स्ट्रैटेजी
Pharma Stocks to Buy:ब्रोकरेज के मुताबिक अमेरिकी बाजार में फार्मा कंपनियों के प्राइसिंग और वॉल्यूम में सुधार है. ऐसे में तीसरी तिमाही में Q2 से बेहतर रिकवरी रहने की उम्मीद है. हालांकि, सेक्टर की Lupin, Divi's Labs के शेयरों में थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है.
Pharma Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. लगातार 4 हफ्तों से बाजार में बढ़त दर्ज की जा रही. बाजार की इस मजबूती में चुनिंदा सेक्टर भी फोकस में हैं. इनमें से एक फार्मा सेक्टर भी है, जोकि ब्रोकरेज रडार पर है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस सेक्टर पर हाल में रिपोर्ट जारी किया. इसमें चुनिंदा शेयरों पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये तेजी के लिए तैयार हैं.
तेजी के लिए ये रहे टॉप फार्मा स्टॉक्स
Bernstein ने रिपोर्ट में कहा कि फार्मा सेक्टर के काफी शेयर अभी अपने लॉन्ग टर्म एवरेज मल्टीपल्स से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. वैल्युएशंस के लिहाज से सेक्टर रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने फार्मा सेक्टर में Cipla, Aurobindo Pharma, Biocon और Gland Pharma के शेयरों को टॉप पिक चुना है.
इन फार्मा स्टॉक्स में करेक्शन संभव
ब्रोकरेज के मुताबिक अमेरिकी बाजार में फार्मा कंपनियों के प्राइसिंग और वॉल्यूम में सुधार है. ऐसे में तीसरी तिमाही में Q2 से बेहतर रिकवरी रहने की उम्मीद है. हालांकि, सेक्टर की Lupin, Divi's Labs के शेयरों में थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है. Bernstein ने कहा कि DRL, Sun Pharma, Alkem शेयर पर थोड़ा कम पॉजिटिव है.
नए शिखर पर फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शेयर बाजार में इन दिनों फार्मा सेक्टर अलग-अलग खबरों की वजह से फोकस में हैं. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. साथ ही सेक्टर के ग्रेनुअल्स, ल्युपिन, सन फार्मा, वोखार्ड और एल्केम लैब जैसे शेयर भी एक साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.
09:43 AM IST