दिवाली के पहले स्पेशल डिविडेंड का तोहफा, फार्मा कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ दी खुशखबरी
GSK Pharma Q2 Results: GSK Pharma का दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 218 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर रहा है, यानी कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 16% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है.
GSK Pharma Q2 Results: फार्मा कंपनी GSK Pharma (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को वित्तवर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा बढ़ा है और निवेशकों के लिए स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
GSK Pharma का दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 218 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर रहा है, यानी कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 16% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है. पिछले साल की इस अवधि में कंपनी की कंसो आय 957 करोड़ थी, जो इस तिमाही में 5% बढ़कर 1,011 करोड़ पर रही है. 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई छमाही में कंपनी ने 1811 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जिसमें 7% की वृद्धि हुई है. इस अवधि में कर और विशेष मदों से पहले का मुनाफा 583 करोड़ रुपये रहा, जो 27% की बढ़त दिखाता है. EBITDA मार्जिन 30% पर रहा.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने भारत में 100 साल पूरा करने पर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया जा रहा है. कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू पर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि पीडियाट्रिक वैक्सीन सेगमेंट में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की और निजी बाजार में अपनी लीडिंग पोजीशन बनाए रखी. एडल्ट वैक्सीन सेगमेंट में, GSK अपने Shingrix Herpes Zoster Vaccine (recombinant, adjuvanted)के साथ तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी इस वैक्सीन के माध्यम से भारत में एडल्ट वैक्सीनेशन कैटेगरी को आगे बढ़ाने के लिए नई बाज़ार रणनीतियों का उपयोग कर रही है.
05:25 PM IST