बाजार बंद होने के बाद दिग्गज फार्मा कंपनी ने पेश किया दमदार रिजल्ट, मुनाफे में 38% का बड़ा उछाल
GSK Pharma Q1 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जीएसके फार्मा ने पहली तिमाही में दमदार प्रदर्श किया है. मुनाफा 38 फीसदी उछाल के साथ 182 करोड़ रुपए रहा.
GSK Pharma Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी GSK Pharma ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रॉफिट में करीब 38 फीसदी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 60 फीसदी से अधिक उछाल दर्ज किया गया. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 2025 रुपए (GSK Pharma Share Price) के स्तर पर बंद हुआ और इंट्राडे में इसने 2860 रुपए का नया हाई बनाया है.
GSK Pharma Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, GSK Pharma का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू करीब 7 फीसदी उछाल के साथ 815 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट करीब 38 फीसदी उछाल के साथ 182 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 60 फीसदी उछाल के साथ 231 करोड़ रुपए रहा.
EPS में भी अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया है
मार्जिन सालाना आधार पर 18.9% से बढ़कर 28.3% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई सालाना आधार पर 7.81 रुपसए से बढ़कर 10.76 रुपए रही. मार्च तिमाही में हर शेयर पर कमाई 11.48 रुपए रही थी. रिजल्ट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण अक्षिकर ने कहा कि भारत में कंपनी के 100 साल पूरे हो गए हैं. जनरल मेडिसिन और वैक्सीन सेगमेंट में हेल्दी ग्रोथ देखा जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:59 PM IST