IPO से 1300 करोड़ रुपए जुटाएगी Muthoot Finance की ये कंपनी, SEBI में किया आवेदन, जानिए डीटेल
Belstar Microfinance IPO: मुथूट फाइनेंस की माइक्रो फाइनेंस यूनिट बेलस्टार माइक्रो फाइेंस जल्द ही IPO के जरिए 1300 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर दिया है.
Belstar Microfinance IPO: मुथूट फाइनेंस की माइक्रो फाइनेंस यूनिट बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस IPO के जरिए 1300 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास फाइल किया है. DRHP के मुताबिक आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 300 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे.
Belstar Microfinance IPO: ये कंपनियां करेंगी OFS में निवेश, मुथूट फाइनेंस की 66 फीसदी हिस्सेदारी
बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस के DRHP के मुताबिक ऑफर फॉर सेल के जरिए डेनिश एसेट मैनेजमेंट कंपनी MAJ इनवेस्ट का टारगेट 175 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. वहीं, Arum Holdings 97 करोड़ रुपए और अगस्ता इनवेस्टमेंट्स जीरो पीटीई लिमिटेड 28 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. आपको बता दें कि मुथुट फाइनेंस की बेलस्टार में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है. वह बेलस्टार की प्रमोटर कंपनी भी है. वहीं, MAJ Invest ने 2018 और 2022 में भी निवेश किया था.
Belstar Microfinance IPO: कंपनी यहां पर खर्च करेगी IPO से जुटाया पैसा
कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाई गई एक हजार करोड़ रुपए की रकम में 760 करोड़ रुपए का इस्तेमाल भविष्य में उधार चुकाने और फ्यूचर कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा बाकी बची हुई रकम का इस्तेमाल कंपनी की कारोबारी जरूरतों को पूरा किया जाएगा. बेलस्टार ने आईपीओ के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और SBI कैपिटल मार्केट को बुक रनिंग लीड मैनेजर(BRLM) नियुक्त किया है.
Belstar Microfinance IPO: क्या करती है बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी NBFC-MFI (माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन) कैटगरी हैं. ये MSME सेक्टर को माइक्रो एंटरप्राइज लोन, स्मॉल इंटरप्राइज लोन और SME लोन ऑफर करती है. इसके अलावा कंपनी द्वारा कंजप्शन लोन, इमर्जेंसी लोन और एजुकेशन लोन भी ग्राहकों को देती है.
08:03 PM IST