तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुने 2 NBFC Stock; जान लें टारगेट्स, SL, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज (2 सितंबर) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Muthoot fin और Aadhar housing fin को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से सुस्ती के संकेत हैं. घरेलू बाजार में निफ्टी की 13 दिन की तेजी आगे जारी रह सकती है. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी अनाप-शनाप तेजी नहीं है. घरेलू ही नहीं ग्लोबल मार्केट भी नया हाई बना रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, बाजार के बढ़ने की स्पीड एकदम परफेक्ट है. समय-समय पर अलग-अलग सेक्टर चल रहे हैं. हल्के करेक्शन में खरीदारी का मौका है. डिफेंस शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार हैं. मेटल शेयरों पर हल्का दबाव दिख सकता है.
इन सभी सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए आज (2 सितंबर) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Muthoot fin और Aadhar housing fin को चुना है. मूथुट फाइनेंस के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस के कैश में खरीदाना है.
Muthoot finance: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Muthoot fin को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1943 रखना है. टारगेट 2000, 2020, 2045 हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी की सब्सिडियरी बेलस्टार माइक्रो के आईपीओ को मंजूरी मिल चुकी है. 1000 करोड़ का इश्यू होगा. इसमें 350 करोड़ का ऑफर फार सेल होगा. बजाज हाउसिंग आईपीओ की मंजूरी के बाद बजाज ग्रुप की कंपनियां बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी है. सेक्टर मोमेंटम को तैयार है.
Aadhar housing finance: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Aadhar housing fin को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 384 रखना है. टारगेट 394, 398, 405 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां मजबूत नजर आ रहा है. यहां पर एनबीएफसी में खरीदारी का मौका है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 3, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Muthoot fin & Aadhar housing fin में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/izkApf7fxM
09:16 AM IST