Q4 में मल्टीबैगर Railway PSU का मुनाफा 34% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 410% रिटर्न
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने एक साल में 410 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
IRFC Q4 Results: कैसे रही नतीजे
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1,717.32 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1,285.24 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में मिनिरत्न रेलवे पीएसयू का रेवेन्यू 1.73 फीसदी बढ़कर 6,473 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 6,193 करोड़ रुपये था. FY24 लिए मिनीरत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,412 करोड़ रहा, जबकि FY23 में ₹6,167 करोड़ था.
ये भी पढ़ें- Maharatna PSU ने किया बोनस शेयर का ऐलान, Q4 में मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड भी मिलेगा
IRFC Dividend Details
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Railway PSU ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹10 के प्रति इक्विटी शेयर पर ₹0.70 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 70 पैसे प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. रेलवे पीएसयू ने कहा, अगर आगामी एजीएम में घोषित किया जाता है, तो शेयरधारकों को एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा.
₹50,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी
कंपनी ने आगे घोषणा की कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से ₹50,000 करोड़ तक संसाधन जुटाने को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज; मिला ₹148 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 150% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
06:56 PM IST