Q1 में 93% गिरा Miniratna PSU का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, शेयर पर रखें नजर
MRPL Q1 Results: मिनिरत्न पीएसयू मैंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 93 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है.
MRPL Q1 Results: मिनिरत्न पीएसयू मैंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 93 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बुरी खबर आई है.. आपको बता दें कि मैंगलोर पेट्रोलियम एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड महारत्न पीएसयू ओएनजीसी की एक सब्सिडियरी कंपनी है.
MRPL Q1 Results: पहली तिमाही में 73 करोड़ रुपए दर्ज हुआ नेट प्रॉफिट
MRPL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 73 करोड़ रुपए दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,015 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी का Q1 में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 21,057.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 23,247 करोड़ रुपए रहा है. इस दौरान कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 9.81 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 4.70 डॉलर प्रति बैरल (YoY) हो गया है. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो तिमाही आधार पर 0.94 से घटकर 0.89 हो गया है.
MRPL Q1 Results: पहली तिमाही में 605.6 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा
FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का कामकाजी मुनाफा 605.6 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,068.3 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन 9.8 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी (YoY) हो गया है. MRPL ने अपना सर्वाधिक रिकॉर्ड क्रूड प्रोसेसिंग वॉल्यूम (1,593.2 TMT) रिकॉर्ड किया है. इससे पहले साल जनवरी 2016 में ये 1,557.3 TMT था.
MRPL Q1 Results: कारोबारी सत्र में करेक्शन के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 146.14 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर BSE पर 0.72 फीसदी या 1.55 अंकों की गिरावट के साथ 214.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर MRPL का शेयर 0.51 फीसदी या 1.11 अंकों के करेक्शन के साथ 215 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 289.25 रुपए, 52 वीक लो 80.25 रुपए है. पिछले छह महीने में MRPL के शेयर ने निवेशकों को 25.80 फीसदी और एक साल में 146.14 फीसदी रिटर्न दिया है.
10:40 PM IST