बाजार खुलने से पहले Mphasis का आया रिजल्ट, Q2 में ₹392 करोड़ मुनाफा; नतीजों पर जानिए Anil Singhvi की राय
Mphasis Q2FY24 Results: Mphasis ने शेयर बाजार को बताया कि Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 1 फीसदी घटकर 392 करोड़ रुपये पर आ गया. यह अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 3252 करोड़ रुपये था.
Mphasis Q2FY24 Results
Mphasis Q2FY24 Results
Mphasis Q2FY24 Results: आईटी सेक्टर की कंपनी Mphasis ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बाजार खुलने से पहले जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी को सितंबर तिमाही में नेट मुनाफा 1 फीसदी (QoQ) घटकर 392 करोड़ रुपये पर आ गया. जी बिजनेस ने 405 करोड़ के अनुमान से कम रहा. कंपनी का रेवेन्यू 3277 करोड़ रुपये रहा. अनुमान 3340 करोड़ का था. हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में इजाफा हुआ है.
Mphasis ने शेयर बाजार को बताया कि Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 1 फीसदी घटकर 392 करोड़ रुपये पर आ गया. यह अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 3252 करोड़ रुपये था. इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू 0.8% (QoQ) बढ़कर 3277 करोड़ हो गया, जो जून तिमाही में 3252 करोड़ था. डॉलर टर्म में कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2023 तिमाही में 39.84 करोड़ डॉलर रहा. जून 2023 तिमाही में यह 39.8 करोड़ डॉलर था. अनुमान 40.5 करोड़ डॉलर का था.
कंपनी ने शेयर बाजार को बातया कि जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में EBIT 1.6 फीसदी (QoQ) बढ़कर 507 करोड़ हो गया. पहली तिमाही में यह 499 करोड़ था. हालांकि अनुमान 510 करोड़ का था. दूसरी तिमाही के दौरान 15.5% रहा, जो पहली तिमाही में 15.3% था.
क्या है मार्केट गुरु की राय
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Mphasis के नतीजों पर जी बिजनेस मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान से कम रहा है. हालांकि, मार्जिन्स अनुमान से बेहतर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:47 AM IST