शिप बनाने वाली सरकारी कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, प्रॉफिट में बंपर उछाल; 1 साल में दिया दोगुना रिटर्न
शिप बनाने और रिपेयर करने वाली मिनिरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़ा है. एक साल में इसने 95 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
मिनिरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Cochin Shipyard Q1 Results) का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 134 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 42.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 98.7 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी तेजी रही. सालाना आधार पर यह करीब 8 फीसदी उछाल के साथ 441 करोड़ रुपए से बढ़कर 476 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है और यह 650 रुपए (Cochin Shipyard share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Cochin Shipyard Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 98.65 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 39.33 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 42.18 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 475.86 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 600 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 440.85 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 137.36 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 56.57 करोड़ रुपए और एक साल पहले 56.40 करोड़ रुपए था.
Cochin Shipyard Business
कोचीन शिपयार्ड मुख्य रूप से शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर बिजनेस में है. इसके अलावा कंपनी का कारोबार मरीन इंजीनियरिंग में भी है. यह देश का अत्याधुनिक शिपबिल्डिंग यार्ड है. कंपनी टैंकर, प्रोडक्ट कैरियर, बल्क कैरियर, पैसेंजर वेसल्स, हाई बोलार्ड टग, एयर डिफेंस शिप बनाती है. रिपेयरिंग सर्विस की बात करें तो अब तक कंपनी 2500 से अधिक शिप रिपेयर कर चुकी है. 1982 में कंपनी ने रिपेयरिंग सर्विस शुरू की थी. इस कंपनी ने INS Viraat और INS Vikramaditya को कई बार रिपेयर किया है.
Cochin Shipyard Shares
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रिजल्ट के बाद शेयर (Cochin Shipyard) पर दबाव है और यह 650 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 717 रुपए और लो 329 रुपए है. बीते तीन महीने में इस शेयर में 22 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 95 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST