₹2,400 करोड़ के ऑर्डर के दम पर Metal Stock ने बनाया नया हाई, सालभर में 90% रिटर्न
Metal Stock: ऑर्डर मिलते ही आज सपाट शुरू हुए स्टॉक ने तेजी दिखाई और 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. वेल्सपन कॉर्प में शेयरधारकों अच्छी कमाई हुई है.
Welspun Corp
Welspun Corp
Metal Stock: आयरन एंड स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी वेल्स्पन कॉर्प (Welspun Corp) को अमेरिका में 2400 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. ऑर्डर मिलते ही आज सपाट शुरू हुए स्टॉक ने तेजी दिखाई और 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. वेल्सपन कॉर्प में शेयरधारकों अच्छी कमाई हुई है. सालभर में स्टॉक ने पैसा करीब डबल किया है.
Welspun Corp Order Detail
वेल्स्पन कॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे अमेरिका में 2400 करोड़ रुपये वैल्यू का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोटेड HSAW पाइप की सप्लाई के लिए मिला है. इस ऑर्डर को FY25 और FY26 के दौरान पूरा करना होगा.
कंपनी का कहना है, ''यह ऑर्डर हमारी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है और यूएस मार्केट में हमारी लीडिंग पोजिशन को दिखाता है. यूएस मार्केट के लिए हमारा आउटलुक बेहद पॉजिटिव बना हुआ है. हमें आगे कुछ और ऑर्डर मिल सकते हैं.''
Welspun Corp Share price history
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Welspun Corp के शेयर में मंगलवार (1 अक्टूबर) को सपाट शुरुआत हुई. ऑर्डर की खबर के बाद शेयर में तेजी आई और स्टॉक 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. सोमवार को शेयर का भाव 766 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में यह शेयर 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 2024 में अबतक शेयर 30 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 35 फीसदी, 3 महीने में 32 फीसदी और 1 महीने में 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 795 और लो 376.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,449 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST