Meta इंडिया के हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, तुरंत जॉइन कर सकते हैं ये दूसरी कंपनी
Meta इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन अब कॉम्पटिटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snap को जॉइन करने वाले हैं. उन्होंने अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दिया है.
फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने इसे लेकर एक बयान जारी किया. हमारी सिस्टर वेबसाइट India.com की खबर के मुताबिक, मोहन अब कॉम्पटिटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snap को जॉइन करने वाले हैं. अजीत मोहन ने अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दिया है. अब उनकी जगह मनीष चोपड़ा लेंगे.
#BreakingNews | #META के भारतीय मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव प्रबंधन
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
▪️ META इंडिया के हेड #AjeetMohan का इस्तीफा
▪️ मनीष चोपड़ा को META इंडिया हेड की जिम्मेदारी pic.twitter.com/1DtIjrS8KL
Meta के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट निकोला मेंडेलसॉन ने एक बयान में कहा, "अजीत ने कंपनी के बाहर नए अवसर को देखते हुए मेटा में अपना रोल छोड़ दिया है. पिछले चार सालों में उन्होंने भारत में कंपनी के ऑपरेशन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है, ताकि वो भारत में हमसे जुड़े लाखों बिजनेसेज़, पार्टनर्स और लोगों को अपनी सुविधाएं दे सकें."
उन्होंने आगे कहा कि "हम भारत में अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और काम संभालने के लिए हमारे पास मजबूत नेतृत्व की टीम है. हम अजीत के नेतृत्व व योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं."
कब किया था जॉइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजीत मोहन ने जनवरी, 2019 में फेसबुक इंडिया को बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया था. उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी के दो प्लेटफॉर्म- WhatsApp और Instagram पर लाखों नए यूजर्स जुड़े. मेटा के पहले मोहन Star India के वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Hotstar से चार सालों तक जुड़े हुए
08:04 PM IST