May Auto Sales: बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में मारी बाज़ी, कुल बिक्री में दोगुना इजाफा, एक्सपोर्ट में दिखा दबाव
May Auto Sales: ऑटो सेल्स के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की कुल बिक्री दोगुनी हो गई है. इसमें 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री के आंकड़ें शामिल हैं.
Bajaj Auto ने जारी किए ऑटो सेल्स के आंकड़ें
Bajaj Auto ने जारी किए ऑटो सेल्स के आंकड़ें
May Auto Sales: जून का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां मई महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. मई महीने के लिए सबसे बजाज ऑटो ने अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. बजाज ऑटो के ऑटो सेल्स के नंबर्स की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में बाजी मारी है. कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Market) में कुल बिक्री डबल कर दी है. ऑटो सेल्स के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की कुल बिक्री दोगुनी हो गई है. इसमें 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री के आंकड़ें शामिल हैं. बता दें कि बजाज ऑटो एक लिस्टेड कंपनी है और कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
Bajaj Auto की कैसी रहे बिक्री
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को की गई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में दोगुनी तेजी देखने को मिली है. मई 2022 में कंपनी ने 96,102 यूनिट्स को बेचा था, जो कि मार्च 2023 में 1,94,811 यूनिट्स का आंकड़ा रहा. बता दें कि ये 2-व्हीलर के आंकड़ें हैं. हालांकि 2-व्हीलर सेगमेंट के लिए एक्सपोर्ट में इस साल दबाव देखने को मिला. मार्च 2022 में कंपनी ने 1,53,397 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था लेकिन मार्च 2023 में कंपनी ने 1,12,885 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया. ऐसे में इस सेगमेंट में साल दर साल 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Ather 450X को सस्ते में खरीदने का मौका खत्म! आज से बढ़ी कीमतें, अब इतने में मिलेगा ये स्कूटर
Bajaj Auto: कमर्शियल व्हीकल की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2022 में 16,206 यूनिट्स बेची थी. लेकिन मार्च 2023 में कंपनी ने 33,590 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची. इस तरह कंपनी की सेल्स में 107 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. एक्सपोर्ट के मोर्च पर कंपनी की सेल्स में साल दर साल में 36 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. कंपनी ने मार्च 2022 में 10,163 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थी और मार्च 2023 में कंपनी ने 13,862 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया.
Bajaj Auto में कुल बिक्री को देखें
कंपनी की कुल बिक्री यानी कि 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो साल दर साल घरेलू बाजार में 103 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. हालांकि एक्सपोर्ट के मोर्चे पर दबाव देखने को मिला है. टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल के कुल एक्सपोर्ट में 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: महंगा हुआ OLA S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, FAME-2 सब्सिडी घटने के बाद बढ़े ₹15000, जानिए नई कीमत
कुल बिक्री के आंकड़ें देखें तो मई में कुल बिक्री 3.55 लाख यूनिट रही. मई में कुल बिक्री 29% बढ़कर 3.55 लाख यूनिट रही. ये साल दर साल का आंकड़ा है. मई में एक्सपोर्ट 23% घटकर 1.26 लाख यूनिट रहा. मई में मोटरसाइकिल बिक्री 23% बढ़कर 3.07 लाख यूनिट और CV बिक्री 80% बढ़कर 47452 यूनिट रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:10 AM IST