Maruti के दीवानों ने कंपनी की इन कारों पर बरसाया प्यार, खरीद डाली हजारों गाड़ियां
Maruti and M&M May Auto Sales: कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-मई की तुलना में इस साल अप्रैल-मई में हुई बिक्री में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. मई में मारुति की कुल बिक्री 1.78 लाख यूनिट रही जबकि 1.65 लाख यूनिट्स का अनुमान था.
Maruti और M&M ने जारी किए ऑटो सेल्स के नंबर्स
Maruti और M&M ने जारी किए ऑटो सेल्स के नंबर्स
Maruti and M&M May Auto Sales: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-मई की तुलना में इस साल अप्रैल-मई में हुई बिक्री में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. मई में मारुति की कुल बिक्री 1.78 लाख यूनिट रही जबकि 1.65 लाख यूनिट्स का अनुमान था. इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री में साल दर साल बढ़ोतरी देखने को मिली है. कुल बिक्री 1.61 लाख यूनिट्स से बढ़कर 1.78 लाख यूनिट्स रही है. इसके अलावा घरेलू बिक्री 1.34 लाख से बढ़कर 1.51 लाख यूनिट्स रही हैं. हालांकि एक्सपोर्ट का आंकड़ा घटा है. मई में एक्सपोर्ट 2.6 फीसदी घटकर 26,477 यूनिट्स रहा. कंपनी ने बयान में बताया है कि चिप की कमी की वजह से कंपनी के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.
Maruti Suzuki की कैटेगरी वाइज सेल्स
इस सेगमेंट में कंपनी की Alto, S-Presso जैसी गाड़ियां आती हैं. कंपनी की जानकारी के मुताबिक, इस सेगमेंट में गिरावट है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 34,545 यूनिट्स बेची थी लेकिन FY24 में 26,346 यूनिट्स ही रही. हालांकि Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S, WagonR सेगमेंट में बढ़ोतरी हुई. FY23 में कंपनी ने 127,131 यूनिट्स बेची थी और FY24 में 146,354 यूनिट्स बेची थी. इसके अलावा Ciaz, जो कि कंपनी की मिड साइज कार है, वहां Fy23 में 1,165 यूनिट्स और FY24 में 2,009 यूनिट्स की बिक्री हुई.
ये भी पढ़ें: May Auto Sales: बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में मारी बाज़ी, कुल बिक्री में दोगुना इजाफा, एक्सपोर्ट में दिखा दबाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
SUV यानी कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की बात करें तो Brezza, Ertiga, Fronx,Grand Vitara, S-Cross, XL6 की कुल बिक्री FY23 में 61,992 यूनिट्स रही और FY24 में ये 82,997 यूनिट्स रही. वहीं Eeco की सेल्स FY23 में 21,636 यूनिट्स रही तो FY24 में 23,322 यूनिट्स रही थी.
M&M की सेल्स पर डालें नजर
मई का महीना ऑटो सेक्टर के लिए बढ़िया रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए मई में कुल बिक्री 61,415 यूनिट्स रही, जबकि 63,900 यूनिट्स का अनुमान था. कंपनी की कुल बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी रही और ये 61,415 यूनिट्स रही. बता दें कि ये साल दर साल का आंकड़ा है. कैटेगरी वाइज बात करें तो मई में कुल ट्रैक्टर बिक्री 34126 यूनिट्स रही हालांकि यहां 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
वहीं मई में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 3% घटकर 33,113 यूनिट्स रही. मई में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 35% घटकर 1003 यूनिट्स रहा और कुल एक्सपोर्ट 29% बढ़कर 2616 यूनिट्स रहा. इसके अलावा मई में घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़कर 32,886 यूनिट्स रही. और कमर्शियल व्हीकल बिक्री 5.1% घटकर 20,062 यूनिट्स रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST