पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, स्टॉक 10% से ज्यादा चढ़ा, 2 साल में दिया 530% रिटर्न
MANINDS को लगभग ₹1850 करोड़ का API लाइन पाइप का ऑर्डर मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस ऑर्डर को अगले 12 से 18 महीने में पूरा किया जाना है.
Man Industries Share Price: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (8 जुलाई) को दबाव नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मैनइंडस्ट्रीज (Man Industries) ने एक बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि MANINDS को लगभग ₹1850 करोड़ का API लाइन पाइप का ऑर्डर मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में तेज उछाल आया और BSE पर शेयर 10.6 फीसदी चढ़कर 513 के स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक ऑल टाइम हाई है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में शेयरधारकों को 255 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Man Industries Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत कंपनी को अलग-अलग प्रकार के पाइपों की सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर1,850 करोड़ रुपये का है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस ऑर्डर को अगले 12 से 18 महीने में पूरा किया जाना है.
कंपनी ने कहा, सबसे प्रतिष्ठित ऑयल एंड गैस अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में से एक ने इस मेगा ऑफशोर (ऑयल एंड गैस) प्रोजेक्ट के लिए API5L ग्रेड के हाई वैल्यू-एडेड लाइन पाइप की सप्लाई के लिए मैन इंडस्ट्रीज ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर अगले 12 से 18 महीनों के दौरान डिलीवर होने की उम्मीद है. कंपनी के पास कुल ऑर्डर बुक 4,000 करोड़ रुपये का है. Man Industries ने कहा, ऑर्डर मजबूत कारोबारी माहौल को दर्शाता है और कंपनी की तकनीकी और कार्यान्वयन क्षमताओं में ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है.
Man Industries Share History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक हाई 513 और लो 129.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,223.17 करोड़ रुपये है. स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें तो 2 हफ्ते में शेयर 28 फीसदी, 1 महीने में 38 फीसदी और 6 महीने में 56 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक में 78 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 255 फीसदी औ 2 साल में 530 फीसदी से ज्यादा रहा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:00 AM IST