Maharatna PSU GAIL Interim Dividend: महारत्‍न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के नतीजे जारी हो गए हैं. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10 गुना उछाल के साथ 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया. महारत्‍न PSU गेल ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे के साथ निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड  (GAIL Interim Dividend) का तोहफा दिया. कंपनी ने 55% अंतरिम डिवेडेंड देने की घोषणा की. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी 2024 तय की गई है.

Maharatna PSU GAIL Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, महारत्न गैस कंपनी गेल इंडिया (Maharatna PSU GAIL India) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 10 गुना बढ़कर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया.  गैस ट्रांसपोर्टेशन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से उसके नेट प्रॉफिटम में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 245.73 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- Kisan Drone: सरकार ने हटाई ड्रोन पायलट के लिए ये शर्त, इन डॉक्यूमेंट्स से मिल जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी डीटेल

हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में गेल इंडिया (GAIL India) का नेट प्रॉफिट 42% बढ़कर 6,659.51 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका रेवेन्यू 98,303.61 करोड़ रुपये रहा.

गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि दिसंबर तिमाही में सभी प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस दौरान पेट्रोकेमिकल सेगमेंट भी मुनाफे की स्थिति में पहुंच गया. उन्होंने कहा कि गेल ने अप्रैल-दिसंबर की अवधि में पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल और संयुक्त उद्यमों को इक्विटी अंशदान पर 6,583 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है.

Maharatna GAIL Dividend-

महारत्न गेल (Maharatna GAIL) ने नतीजे के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 55% यानि 5.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. महारत्न पीएसयू ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Maharatna GAIL Dividend Record Date) 6 फरवरी 2024 तय की है.

ये भी पढ़ें- ₹900 करोड़ की फंडिंग की खबर से एयरलाइन्स स्टॉक ने भरी उड़ान, 6 महीने में दिया 120% का तगड़ा रिटर्न

Maharatna GAIL share price history

महारत्न गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 साल में स्टॉक 73% से ज्यादा उछला है. 3 महीने में स्टॉक में 45% और 3 वर्ष में 105% से ज्यादा की तेजी आई है. 29 जनवरी को महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 3.81 फीसदी की बढ़त के साथ 171.70 के स्तर पर बंद हुआ.