Maharatna PSU Stock के लिए 2 गुड न्यूज, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU Stock: एनटीपीसी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि छत्तरगढ़ में सोलर पावर प्रोजेक्ट का पहला फेज ऑपरेशनल हो गया है. शनिवार को पीएम मोदी 1.6 GW का लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी एनटीपीसी को लेकर अच्छी खबर है. कंपनी ने राजस्थान के छत्तरगढ़ में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC-REL) की पहली सौर परियोजना के 70 मेगावाट क्षमता का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां की फुल कैपेसिटी 150 मेगावाट की है और मार्च 2024 तक चालू होने की उम्मीद है. राजस्थान को इस प्रोजेक्ट के शुरू होने का लाभ मिलेगा. इस हफ्ते NTPC का शेयर फ्लैट 338 रुपए पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
21 फरवरी को कमर्शियल ऑपरेशन शुरू
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी से इस प्रोजेक्ट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया है. यह सोलर पावर प्रोजेक्ट प्रदेश के बीकानेर जिले में स्थित है. इसके साथ ही एनटीपीसी की कमर्शियल कैपेसिट बढ़कर अब 73958 MW हो गई है. छत्तरगढ़ सोलर पावर प्रोजेक्ट हर वर्ष 37 करोड़ यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए डिजाइन की गई है, जो 60000 घरों के लिए पर्याप्त है. साथ ही हर साल 3 लाख टन सीओटी 2 उत्सर्जन की बचत और 1,000 एमएमटीपीए पानी का संरक्षण भी करती है. यह एक वर्ष में 5,000 से अधिक घरों के लिए पर्याप्त है.
NTPC-REL के कुल 17 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं
NTPC-REL नेशन थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की फुली ओन्ड सब्सिडियरी है. वर्तमान में एनटीपीसी-आरईएल की 17 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी कुल क्षमता 6000 मेगावाट से अधिक है. NTPC Ltd की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 3448 मेगावाट है.
पीएम मोदी करेंगे लारा थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित NTPC के 1600 मेगावाट क्षमता के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के एक अन्य संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे. बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयंत्र का चरण-1 लगभग 15,800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
NTPC Share Price History
इस हफ्ते एनटीपीसी का शेयर 338 रुपए पर बंद हुआ. 21 फरवरी को इसने 348 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. इस स्टॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस हफ्ते यह फ्लैट रहा. दो हफ्ते में 4 फीसदी, एक महीने में करीब 12 फीसदी, इस साल अब तक 9 फीसदी, तीन महीने में 33 फीसदी, छह महीने में 53 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी और दो साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)