बड़े ऑर्डर के लिए Maharatna PSU ने किया करार, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; बाजार खुलने पर रखें नजर
महारत्न कंपनी Coal India ने 800 MW के पावर ऑर्डर के लिए हरियाणा सरकार के साथ पर्चेज पावर अग्रीमेंट किया है. तीन दिनों की तेजी में यह शेयर 10 फीसदी उछल गया है और आज न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. शुक्रवार को रखें नजर.
Maharatna PSU Stock: बाजार बंद होने से ठीक पहले एक्सचेंज को भेजी सूचना में कोल इंडिया ने कहा कि उसने हरियाणा सरकार के साथ एक MOU यानी मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पावर पर्चेज सेंटर (HPPC) कोल इंडिया से 800 MW पावर खरीदने की योजना बना रहा है. इसके कारण पर्चेज पावर अग्रीमेंट किया गया है. आज कोल इंडिया का शेयर में सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 477 रुपए (Coal India Share Price Today) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 481 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा.
हरियाणा सरकार से बड़े ऑर्डर के लिए करार
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, हरियाणा पावर पर्चेज सेंटर (HPPC)कोल इंडिया की फुली सब्सिडियरी महानदी बेसिन पावर लिमिटेड (MBPL) से 800 MW का पावर खरीदना चाहता है, जिसके लिए दोनों के बीच करार किया गया है. बता दें कि महानदी कोलफील्ड Coal India का सबसे बड़ा कोल प्रोड्यूसिंग आर्म है जो ओडिशा में ऑपरेट करता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कोल इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर देबाशीश नंदा की उपस्थिति में MOU साइन किया गया है.
3 दिनों की तेजी में 10% उछला कोल इंडिया का शेयर
ट्रेडर्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. 3 कारोबारी सत्रों से लगातार कोल इंडिया के शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 433 रुपए से 477 रुपए तक पहुंच गया जो 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. यह शेयर लगातार रिकॉर्ड बना रहा है.
Coal India Share Price History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इंट्राडे में कोल इंडिया शेयर ने 481 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. क्लोजिंग आधार पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में पौने चार फीसदी, दो हफ्ते में 17 फीसदी, एक महीने में करीब 25 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी, छह महीने में 103 फीसदी, एक साल में 125 फीसदी का बंपर उछाल आया है. 2 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 190 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
06:51 PM IST