Maharatna कंपनी ने फिक्स की रिकॉर्ड डेट, झोली भरकर Dividend से आएगा पैसा; जानें पूरी डीटेल
Maharatna Company पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए डिविडेंड रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. 7 नवंबर को कंपनी का रिजल्ट आएगा. यह एक हाई डिविडेंड पेइंग PSU Stock है.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि 7 नवंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इसी दिन कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. इसके अलावा अंतरिम डिविडेंड (PowerGrid Dividend Details) को लेकर भी फैसला लिया जाएगा. यह एक हाई डिविडेंड पेइंग स्टॉक है, जिसकी यील्ड 7.4 फीसदी के करीब है.
16 नवंबर को है रिकॉर्ड डेट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगर 7 नवंबर की बैठक में किसी तरह के डिविडेंड का फैसला किया जाता है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर (PowerGrid Dividend Record Date) होगा. डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाता है. कंपनी ने यह भी कहा कि इस स्टॉक में ट्रे़डिंग 30 सितंबर से ही बंद है जो 9 नवंबर तक बंद रहेगा. बता दें कि FY24 के लिए यह पहला डिविडेंड होगा.
डिविडेंड यील्ड 7.4% के करीब
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन की डिविडेंड यील्ड (PowerGrid Dividend Yield) 7.4 फीसदी है. मतलब, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो हर साल उसे डिविडेंड के रूप में 7.4 रुपए मिलेंगे. इस समय यह शेयर 200 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 209 रुपए और लो 153 रुपए है. इस PSU Stock ने तीन महीने में करीब 6 फीसदी, छह महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी, एक साल में 21 फीसदी और तीन साल में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें