Maharatna Company: देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर और महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने नवंबर महीने के लिए कोल प्रोडक्शन का अपडेट जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर महीने में कोल प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की तेजी रही. कोयला उठाव में 6.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 347 रुपए (Coal India Share Price) पर है. 3 महीने में इस PSU Stock ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.

प्रोडक्शन में 8.8% का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में कोल प्रोडक्शन 8.8% के उछाल के साथ 66 मिलियन टन रहा. चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में अप्रैल-नवंबर के बीच कोल प्रोडक्शन एक साल पहले की तुलना में 11.5% उछाल के साथ 460 मिलियन टन रहा.

कोयला उठाव में 6.2% का उछाल

कोयला उठाव की बात करें तो नवंबर महीने में यह सालाना आधार पर 6.2% उछाल के साथ 63.1 मिलियन टन रहा. FY24 में अप्रैल-नवंबर के बीच कोयला उठाव 9.1% उछाल के साथ 485.4 मिट्रिक  टन रहा.

पावर मिनिस्ट्री के प्रोजेक्शन को छू लेने की उम्मीद

कोल इंडिया की 7 सब्सिडियरी है जो कोयला का उत्पादन करती है. कंपनी के टॉप-35 माइन्स जिसका कुल प्रोडक्शन में योगदान 75 फीसदी है. कंपनी ने कहा कि FY24 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने 610 मिट्रिक टन कोल डिमांड का प्रोजेक्शन रखा है. उम्मीद है कि इस स्तर को छू लिया जाएगा.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया का शेयर 345 रुपए (Coal India Share Price Today)के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 359 रुपए 52 वीक का हाई है और लो 207 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 13 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी और एक साल में 53 फीसदी का उछाल आया है.