Smallcap कंपनी को Maharatna से मिला एक्सप्लोसिव ऑर्डर, 3 महीने में 55% उछला स्टॉक; सोमवार को एक्शन
Maharatna Company कोल इंडिया ने एक्सप्लोसिव और डेटोनेटर तैयार करने वाली स्मॉलकैप कंपनी GOCL Corporation को 766 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर दिया. सोमवार को इस खबर में एक्शन की उम्मीद है.
हिंदुजा ग्रुप की स्मॉलकैप कंपनी GOCL Corporation को वीकेंड में Maharatna कंपनी कोल इंडिया से बड़ा ऑर्डर मिला है. पहले इस कंपनी को गल्फ ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इस ऑर्डर का एक्शन स्टॉक पर दिख सकता है. बता दें कि यह शेयर 515 रुपए (GOCL Corporation Share Price) पर है और शुक्रवार को कारोबार के दौरान 519 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. यह कंपनी कमर्शियल एक्सप्लोसिव सेगमेंट में लीडर कंपनी है. इंडियन माइनिंग एंड इन्फ्रा कंपनियों को यह बीते छह दशक से सर्विस दे रही है.
GOCL Corporation bags 766 crore order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, GOCL Corporation लिमिटेड को कोल इंडिया से 766 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. अगले दो सालों में इसकी सप्लाई की जाएगी. इस कंपनी की स्थापना 1961 में हुई थी. यह डेटोनेटर सप्लाई करने वाली लीडिंग कंपनी है. FY23 में कंपनी ने ऑल टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया.
Q1 आधार पर ऑर्डर बुक 551 करोड़ रुपए
सितंबर महीने में कंपनी ने Q1 रिजल्ट जार किया, जिसके मुताबिक कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 551 करोड़ रुपए का है. इसे अगले 2 सालों में पूरा किया जाएगा. ऐसे में 766 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलना रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करता है.
GOCL Corporation का प्रदर्शन
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY23 को लेकर जो रिपोर्ट दी गई है उसके मुताबिक, इनकम में सालाना आधार पर 126 फीसदी का उछाल आया और यह 1460 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट में 20 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 211 करोड़ रुपए रहा. डेट-इक्विटी रेशियो 1.25 टाइम्स है. निर्यात में पिछले फिस्कल 105 फीसदी का उछाल आया और यह 90 करोड़ रुपए रहा.
GOCL Corporation Share Price History
यह शेयर बीते हफ्ते 515 रुपए पर बंद हुआ और कारोबार के दौरान 519 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में करीब 75 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में करीब 90 फीसदी और तीन साल में 180 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST