महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन से एक ऑर्डर मिला है. इस खबर के आने के कारण शेयर में बुधवार को साढ़े तीन फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई और यह 119 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 119.50 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 55 रुपए है.

NTPC से कंपनी को क्या ऑर्डर मिला है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, BHEL ने कहा कि  उसे NTPC से  2x800 MW का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है. एनटीपीसी भी एक महारत्न कंपनी है. BHEL को यह ऑर्डर इंटरनेशनल कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के लारा के लिए मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इरेक्शन, टेस्टिंग एंड कमिशनिंग से संबंधित है.

बीते हफ्ते करीब 6300 करोड़ का ऑर्डर मिला था

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी BHEL को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं. बीते हफ्ते कंपनी को करीब 6300 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था. लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण इस स्टॉक में बीते तीन कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. सोमवार को इस स्टॉक में 4.09 फीसदी, मंगलवार को 4.66 फीसदी और बुधवार को 3.53 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.

एक हफ्ते में 8% से ज्यादा उछला BHEL का शेयर

इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8.4 फीसदी, एक महीने में 15.13 फीसदी, तीन महीने में करीब 45 फीसदी, इस साल अब तक 50 फीसदी, एक साल में 102 फीसदी और तीन साल में 185 फीसदी का उछाल आया है.

31 मार्च के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए

कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो FY2023  में कंपनी को कुल 23548  करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था. FY2022 में यह 20379 करोड़ रुपए का था. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए का है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें