LIC ने भरा सरकार का खजाना! वित्त मंत्री को सौंपा ₹3,662 करोड़ का नया चेक, FY24 में दिया कुल ₹6,103.62 करोड़ डिविडेंड
LIC Dividend to Government: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने भारत सरकार को सिर्फ डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 में 6,103.62 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है.
LIC Dividend to Government: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने भारत सरकार को सिर्फ डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 में 6,103.62 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को आज ₹3,662.17 करोड़ का चेक पकड़ाया. इसके पहले मार्च में एलआईसी ने सरकार को ₹2,441.45 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था.
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के अतिरिक्त सचिव एम पी तंगिराला की उपस्थिति में वित्तमंत्री को यह चेक सौंपा.
LIC of India has paid a total of ₹.6,103.62 Crores in dividend to the Government of India for FY 2023-24.(This includes ₹3,662.17 Crores presented to Hon'ble Finance Minister Smt.Nirmala Sitharaman ji today and an additional dividend of ₹.2,241.45 Crores paid on 01st March'24) pic.twitter.com/NQMOjDEpdz
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) August 29, 2024
FY24 में दिए कुल ₹6,103.62 करोड़ का डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
LIC ने एक मार्च 2024 को 2,441.45 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया था. इस प्रकार, वित्त वर्ष वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र को कुल 6,103.62 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया.
LIC ने अपनी स्थापना के 68 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी का संपत्ति आधार 52.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
08:24 PM IST