LIC ने Tata Group की इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, आज Stock में दिख सकता है Action
बीमा सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. LIC ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई है.
बीमा सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. LIC ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक LIC ने 15 अक्टूबर 2022 से 27 जून के बीच 2.060% हिस्सेदारी खरीदी. इसके चलते टाटा केमिकल्स में LIC का हिस्सा 5.063% से बढ़कर 7.123% हो गया है. टाटा केमिकल्स का शेयर बुधवार (29 जून) को 1% की गिरावट के साथ 996 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Tata Chemicals का कैपेक्स प्लान
टाटा केमिकल्स का शेयर कैपेक्स प्लान के चलते भी फोकस में है. दरअसल, कंपनी 3 साल के लिए 8000 करोड़ रुपए का कैपेक्स प्लान लाने का ऐलान किया है. हाल ही में हुए AGM यानी सालाना बैठक में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि अगले 2-3 साल में क्षमता विस्तार के लिए करीब 8000 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. बता दें कि सोडा ऐश मैन्युफैक्चरिंग में टाटा केमिकल्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
सोड़ा ऐश की कीमतों में तेज गिरावट
चीन में केमिकल के कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अप्रैल में 3-4% भाव कम करने के बाद चीन में सोडा ऐश के भाव 26% गिर चुके हैं. इसका असर टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी पर भी पड़ा है. नतीजतन, टाटा केमिकल अप्रैल से अब तक लगभग 15% सोडा ऐश के भाव कम कर चुकी है.
Tata Chemicals स्टॉक परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को निराश किया है. क्योंकि स्टॉक रिटर्न कुछ नहीं रहे. इसकी बड़ी वजह सोडा ऐश की कीमतों में आई तेज गिरावट भी है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. सालभर की अवधि में शेयर 24 फीसदी चढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:15 PM IST