Good News: छंटनी के दौर में इस कंपनी के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, निकाले गए स्टाफ को वापस बुलाया
Kirloskar Electric ने काम से बाहर निकाले गए अपने सभी एंप्लॉयी को वापस काम पर बुलाया है. इनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2023 से होगी. कंपनी ने जून 2020 में अपने एंप्लॉयी को बाहर निकाला था. उसके बाद इसे लगातार बढ़ाया गया.
Kirloskar Electric: ग्लोबल इकोनॉमी की हालत खराब है. उसके मुकाबले, इंडियन इकोनॉमी की हालत बेहतर है. अलग-अलग सेक्टर की बड़ी कंपनियों में छंटनियों का दौर चल रहा है. छंटनी के दौर में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक एक गुड न्यूज लेकर आई है. कंपनी के मैनेजमेंट ने नौकरी से निकाले गए 34 एंप्लॉयी को दोबारा काम पर रखने का फैसला किया है. इनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2023 से होगी. नए साल में इनके लिए यह बड़ी राहत होगी.
जून 2020 को काम से बाहर निकाले गए थे वर्कमैन
सितंबर 2022 में कंपनी ने 33 वर्कमैन को अगले 90 दिनों तक काम पर नहीं रखने का फैसला किया था. ये वर्कमैन कर्नाटक यूनिट में काम करते थे. 11 सितंबर को इन्हों अगले 90 दिनों के लिए काम से बाहर निकाला गया था. कर्नाटक के हीरेहल्ली यूनिट में 80 वर्कमैन काम करते हैं. 12 जून 2020 को कोरोना लॉकडाउन के बीच कंपनी ने अपने सभी वर्कमैन को काम से बाहर निकालने का फैसला किया था. उसके बाद कामकाज से बाहर रखने के फैसले को लगातार बढ़ाया गया.
आज लगा लोअर सर्किट
आज किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई है. यह शेयर 84.45 रुपए के स्तर पर है. इसमें आज लोअर सर्किट लगा है.52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 90.65 रुपए है और न्यूनतम स्तर 19.90 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप महज 560 करोड़ का है. इस साल इस स्टॉक ने बंपर प्रदर्शन किया है.
इस साल 270% का भारी उछाल
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 12.75 फीसदी, एक महीने में 23 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 93 फीसदी और इस साल अब तक 271 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में 270 परसेंट और तीन सालों में 732 फीसदी की तेजी आई है.
Zee Business लाइव टीवी
03:55 PM IST