शाहिद कपूर की फिल्म 'Kabir Singh' को खूब पसंद कर रहे हैं दर्शक, पहले ही दिन में कमाए इतने करोड़
शाहिद कपूर की फिल्म 'Kabir Singh' को रिलीज के साथ ही काफी अच्छी सफलता मिल रही है. जानकार भी मान रहे हैं की इस फिल्म ने जबरदस्त शुरूआत की है. वहीं बॉलीवुड के कुछ जानकार तो यह भी मान रहे हैं कि Kabir Singh आने वाले समय में शाहिद करीब की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. 'कबीर सिंह' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.
शाहिद कपूर की इस फिल्म ने की जबरदस्त ओपनिंग (फाइल फोटो)
शाहिद कपूर की इस फिल्म ने की जबरदस्त ओपनिंग (फाइल फोटो)
शाहिद कपूर की फिल्म 'Kabir Singh' को रिलीज के साथ ही काफी अच्छी सफलता मिल रही है. जानकार भी मान रहे हैं की इस फिल्म ने जबरदस्त शुरूआत की है. वहीं बॉलीवुड के कुछ जानकार तो यह भी मान रहे हैं कि Kabir Singh आने वाले समय में शाहिद करीब की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. 'कबीर सिंह' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.
ओपनिंग डे पर कमाए 20 करोड़
फिल्म क्रिटिक एवं विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ की कमाई की है. जानकारों के अनुसार 'कबीर सिंह' ने अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' को कमाई के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है. 'पद्मावत' को पछाडते हुए ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है. 'पद्मावत' फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
तेलुगू फिल्क की रीमेक है ये फिल्म
गौरतलब है कि शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म ने अभिनेता विजय देवराकोंडा को रातों-रात स्टार बना दिया था. कबीर सिंह में भी शाहिद कपूर को कुछ अर्जुन रेड्डी में विजय देवराकोंडा जैसा लुक ही दिया गया है. 'कबीर सिंह' की शनिवार और रविवार की कमाई काफी अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है ये फिल्म
गौरतलब है कि भारत में कबीर सिंह को 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर एक पढ़ाई में बहुत तेज छात्र का किरदार निभा रहे हैं. शाहिद को अपनी ही कॉलेज की लड़की से प्यार हो जाता है. जब यह लड़की शाहिद को छोड़ जाती है तो वो शराब और ड्रग्स के जरिए खुद को खत्म करने पर लग जाते हैं.
02:09 PM IST