बाजार बंद होने से पहले JSW Group की कंपनी ने जारी किए नतीजे, घाटे से मुनाफे में आई; शेयर दौड़ा
JSW Steel Q2 Results: शेयर बाजार में नतीजे आने के सिलसिला जारी है. इस कड़ी में JSW ग्रुप की कंपनी JSW Steel ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
JSW Steel Q2 Results: शेयर बाजार में नतीजे आने के सिलसिला जारी है. इस कड़ी में JSW ग्रुप की कंपनी JSW Steel ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी को 2760 करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है. एकमुश्त आय 589 करोड़ रुपए रही. नतीजों के बाद शेयर में निचले स्तरों से जोरदार तेजी दर्ज की जा रही.
JSW Steel ने जारी किए नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग में JSW Steel ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. Q2 में कंसो मुनाफा 2760 करोड़ रुपए रहा, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 915 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसो आय 44,580 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 45,014 करोड़ रुपए का था. बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 41778 करोड़ रुपए रही थी.
कामकाजी में मुनाफा बढ़ा
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 1752 करोड़ रुपए से बढ़कर 7886 करोड़ रुपए रही. इस दौरान मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. यह 4.2% से बढ़कर 17.7% हो गई है. Q2 में एकमुश्त आय 589 करोड़ रुपए रही.
नतीजों के बाद शेयर में रिकवरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सचेंज पर शेयर 770 रुपए के भाव पर बंद हुआ है, जबकि इंट्राडे में 762.25 रुपए का भी लो बनाया था. नतीजों के बाद शेयर में निचले स्तरों से रिकवरी दर्ज की गई. शेयर बीते 6 महीने में करीब 9 फीसदी दौड़ा है. सालभर में शेयर ने निवेशकों को 24% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:02 PM IST