Jio Financial Services के सर्किट में बड़ा बदलाव, 8 दिनों की रैली में 18% उछला यह स्टॉक
Jio Financial Services के सर्किट में बड़ा बदलाव किया गया है. BSE ने इस स्टॉक के सर्किट को 5 फीसदी से अपग्रेड कर 20 फीसदी कर दिया है. 8 कारोबारी सत्रों की तेजी में यह 18% उछल चुका है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने Jio Financial Services के सर्किट रूल में बड़ा बदलाव किया है. मुकेश अंबानी की NBFC कंपनी के लिए सर्किट सीमा 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है. बीएसई द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नई सर्किट सीमा सोमवार चार सितंबर से लागू होगी. इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि एक सत्र में कंपनी के शेयर के भाव में एक निश्चित सीमा से अधिक का उतार-चढ़ाव नहीं आए. इसके अलावा बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेयर अगले सप्ताह ‘ट्रेड-टू-ट्रेड’ खंड से बाहर हो जाएगा.
8 कारोबारी सत्रों में 18% उछला
बीते हफ्ते Jio Financial Services का शेयर 245 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते आठ कारोबारी सत्रों से इस शेयर में तेजी है. लिस्टिंग के बाद लगातर छह कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में लोअर सर्किट लगा था. यह शेयर 207 रुपए तक फिसला उसके बाद लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है और बीते 8 सत्रों में यह 18 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
9 कंपनियों के सर्किट में बदलाव
BSE ने जियो फाइनेंशियल के अलावा RailTail और इंडिया पेस्टिसाइड्स सहित नौ कंपनियों के लिए मूल्य दायरे को संशोधित कर 10 फीसदी कर दिया गया है. किसी शेयर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को नियंत्रण में रखने के लिए बीएसई द्वारा ‘सर्किट’ व्यवस्था का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक दिन में किसी शेयर में अधिकतम उतार-चढ़ाव की सीमा है.
1 सितंबर से सभी इंडेक्स से बाहर
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इसके अलावा, एक सितंबर को जियो फाइनेंशियल के शेयर को बेंचमार्क सेंसेक्स सहित सभी बीएसई सूचकांकों से हटा दिया गया था. मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के कारण जियो फाइनेंशियल के शेयर 21 अगस्त को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे. पहले कंपनी के शेयर को 24 अगस्त को सूचकांकों से हटाया जाना था. बाद में इसे 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, इसके लगातार निचले सर्किट को छूने की वजह से एक्सचेंजों से इसे हटाने में और देरी हुई.
इंश्योरेंस बिजनेस में भी घुसेगी Jio Financial
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में तेजी आई है और इसने ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ है. पिछले महीने कंपनी की सालाना आमसभा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि जियो फाइनेंशियल बीमा क्षेत्र में उतरेगी और यह जीवन, साधारण और स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की पेशकश करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:54 AM IST