Zomato और Jio Financial के लिए गुड न्यूज, सोमवार को दिख सकता है बड़ा एक्शन
सेबी ने F&O क्राइटेरिया में बदलाव का ऐलान किया है. Zomato और Jio Financial जैसे दर्जनों स्टॉक्स डेरिवेटिव्स सेगमेंट में शामिल हो सकते हैं. इसके कारण मार्च 2025 के रिव्यू में ये दोनों स्टॉक्स निफ्टी 50 के संभावित कंटेडर दिख रहे हैं.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के लिए क्राइटेरिया को रिवाइज किया है. सेबी ने इस सेगमेंट में उन स्टॉक्स को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें लिक्विडिटी काफी हाई है. नए नियम के तहत मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट को 500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए और रोजाना औसत कैश सेगमेंट वॉल्यूम को 10 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इसके कारण कई सारे स्टॉक्स F&O कैटिगरी में शामिल होंगे और कई सारे स्टॉक्स अगले 3-6 महीनों में इस कैटिगरी से बाहर होंगे.
18 स्टॉक्स का एग्जिट, 80 की एंट्री संभव
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने नई गाइडलाइन के आधार पर उन स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है जो F&O सेगमेंट में एंट्री ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कैश मार्केट के 80 स्टॉक्स डेरिवेटिव्स सेगमेंट में एंट्री लेने के लिए उपयुक्त दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वर्तमान में डेरिवेटिव्स सेगमेंट से 18 स्टॉक्स की विदाई भी हो सकती है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. 12 दिनों से बाजार में बुल रन जारी है. ऐसे में सोमवार को बाजार में फुल एक्शन की बड़ी संभावना है.
Zomato, जियो फाइनेंशियल के लिए गुड न्यूज
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Zomato, जियो फाइनेंशियल, IRFC, RVNL, NHPC, IREDA, यस बैंक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचिन शिपयार्ड, एलआईसी, अडानी ग्रीन, NBCC, भारत डायनामिक्स जैसे स्टॉक्स को फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटिगरी में शामिल होने का मौका मिल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि अगर जोमैटो और जियो फाइनेंशियल को इस लिस्ट में जगह मिलती है तो मार्च 2025 में निफ्टी 50 का जो रिव्यू होगा उसमें इन दोनों स्टॉक्स को जगह मिल सकता है.
सोमवार को जोमैटो और Jio Financial पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zomato का शेयर इस हफ्ते 251 रुपए पर बंद हुआ. 19 अगस्त को स्टॉक ने 280 रुपए का नया हाई बनाया था. वहां से यह 10% करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. Jio Financial का शेयर 322 रुपए पर बंद हुआ. 23 अप्रैल को स्टॉक ने 395 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह करीब 18-20% नीचे है. सोमवार को इन दोनों स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन स्टॉक्स को F&O सेगमेंट से बाहर निकाला जा सकता है
18 स्टॉक्स को डेरिवेटिव्स से बाहर निकाला जा सकता है. इस लिस्ट में Abbott India, सन टीवी, मेट्रोपोलिस हेल्थ, गुजरात गैस, कैनफिन होम्स, सिटी यूनियन बैंक, IDFC, GNFC, इपका लैब्स, डॉ लाल पैथलैब्स और महानगर गैस जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, किन स्टॉक्स को बाहर करना है और किन स्टॉक्स को शामिल करना है, इसका आखिरी फैसला SEBI को करना है.
11:30 AM IST