Jet Airways case: बैंक गारंटी मामले में 30 मई को आएगा NCLAT का फैसला, जानिए पूरा मामला
Jet Airways case: जेट एयरवेज के लिए निर्णायक बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक कॉन्सटोरियम (Jalan Kalrock Consortium) ने अपीलीय न्यायाधिकरण से अपील की थी कि प्रमुख कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 150 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने से रोक दिया जाए.
कर्ज में फंसी एयरलाइन जेट एयरवेज का परिचालन 18 अप्रैल, 2019 से बंद है. (Image- Reuters)
कर्ज में फंसी एयरलाइन जेट एयरवेज का परिचालन 18 अप्रैल, 2019 से बंद है. (Image- Reuters)
Jet Airways case: पिछले चार साल से बंद चल रही एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) के मामले में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) 30 मई को आदेश पारित करेगा. जेट एयरवेज के लिए निर्णायक बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक कॉन्सटोरियम (Jalan Kalrock Consortium) ने अपीलीय न्यायाधिकरण से अपील की थी कि प्रमुख कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 150 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने से रोक दिया जाए.
क्या है मामला?
दिवालिया एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) के कर्जदाताओं और जून, 2021 में दिवाला समाधान बोली जीतने वाले जालान-कालरॉक कॉन्सटोरियम के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बैंक गारंटी भुनाने का मामला भी इसी की एक कड़ी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: ग्रेजुएशन के बाद खेती को बनाया कमाई का जरिया, सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनसीएलएटी की दो-सदस्यीय पीठ ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अंतरिम अर्जी पर सुनवाई पूरी करने के साथ मामले पर अपना आदेश 30 मई को सुनाने की बात कही. इसके साथ ही पीठ ने कहा कि दोनों ही पक्षों को कर्ज समाधान योजना लागू करने के लिए कदम उठाने होंगे.
अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज का परिचालन
कर्ज में फंसी एयरलाइन जेट एयरवेज का परिचालन 18 अप्रैल, 2019 से ही बंद है. इसके खिलाफ जून, 2019 में दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू हुई थी और जालान-कालरॉक गठजोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. हालांकि, अभी तक कर्ज समाधान योजना को लागू नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें- यहां ढैंचा बीज की होगी फ्री होम डिलिवरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा, जानिए पूरी डीटेल
इस बीच, जेट एयरवेज को मिले हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (AOC) की वैधता गत शुक्रवार को समाप्त हो गई. गठजोड़ की तरफ से इस प्रमाणपत्र के रिन्युअल के लिए अर्जी लगाने के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST