Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 'अवैध' गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका हुई खारिज
Jet Airways Naresh Goyal: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की गिरफ्तारी को लेकर दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Jet Airways Naresh Goyal: बम्बई उच्च न्यायालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल द्वारा दायर एक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने बैंक ऋण अदायगी में चूक से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी "अवैध" गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की पीठ ने कहा कि याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता और इसलिए इसे खारिज किया जाता है.
अदालत ने कहा कि गोयल अन्य वैधानिक उपाय का उपयोग कर सकते हैं. गोयल ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मामले में ईडी द्वारा अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है. गोयल ने अपनी याचिका में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है, क्योंकि यह धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों का पालन किए बिना की गई है.
अदालत ने गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात
हालांकि, पीठ ने अपने आदेश में कहा कि 74 वर्षीय गोयल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पेश किए जाने पर विशेष अदालत के समक्ष इन आधारों का उल्लेख नहीं किया था. अदालत ने कहा कि वर्तमान मामले में, यह नहीं कहा जा सकता है कि रिमांड आदेश बिना सोचे समझे जारी किया गया था या उसमें अधिकार क्षेत्र की कमी का दोष है, जिससे इस रिट याचिका में उसके हस्तक्षेप की आवश्यकता है.
अदालत ने याचिका किया खारिज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अदालत ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. ईडी ने याचिका का विरोध किया था और कहा था कि गिरफ्तारी कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद की गई थी. ईडी ने कहा कि गोयल की हिरासत जरूरी है, क्योंकि वह टालमटोल कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
एजेंसी ने अपने हलफनामे में यह भी कहा कि गोयल द्वारा दायर याचिका पूरी तरह से "झूठी, परेशान करने वाली, कानून की दृष्टि से खराब और एक गुप्त उद्देश्य से दायर की गई है."
1 सितंबर से हिरासत में हैं गोयल
ईडी ने कहा कि यह याचिका कानूनी हिरासत से बचने का एक साधन मात्र है. गोयल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. गोयल को एक सितंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था और एक विशेष अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया गया था, जिसने उन्हें 14 सितंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था.
चौदह सितंबर को गोयल को दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. गोयल ने याचिका में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी मनमाने ढंग से की गई और यह अवांछित थी तथा ईडी द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई थी. उन्होंने तुरंत रिहा किये जाने का अनुरोध किया.
538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला
धनशोधन का मामला केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी निजी एयरलाइन के कुछ पूर्व कंपनी अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है. प्राथमिकी बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये की ऋण सीमा और ऋण मंजूर किया था, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं.
01:58 PM IST