1 साल में 230% रिटर्न देने वाले इस बैंक का आया Q2 रिजल्ट, प्रॉफिट 56% उछला
Jammu and Kashmir Bank ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 56 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. NPA में बड़ी गिरावट आई है. इस स्टॉक ने एक साल में 230 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
प्राइवेट सेक्टर के जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 56.5 फीसदी और नेट इंटरेस्ट इनकम में 11 फीसदी की तेजी रही. बैंक के NPA में लगातार गिरावट आ रही है. यह शेयर शुक्रवार को 107 रुपए (Jammu and Kashmir Bank Share Price) पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 230 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
नेट प्रॉफिट में 56.5 फीसदी का उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में Jammu and Kashmir Bank का नेट प्रॉफिट 56.5 फीसदी उछाल के साथ 381.07 करोड़ रुपए रहा. पहली छमाही का नेट प्रॉफिट 73 फीसदी के उछावल के साथ 707.52 करोड़ रुपए रहा.
रिटर्न ऑन असेट्स में बड़ा ग्रोथ
नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 11 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1333.83 करोड़ रुपए रही. पहली छमाही में NII 17 फीसदी उछाल के साथ 2617.3 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.07 फीसदी रहा जो एक साल पहले 4.04 फीसदी था. रिटर्न रेशियो में हेल्दी सुधार हुआ है. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स दूसरी तिमाही में 1.08 फीसदी रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 0.71 फीसदी था. बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी अच्छा सुधार आया है.
NPA में बड़ी गिरावट आई है
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 241 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 51 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया. Q2 में ग्रॉस एनपीए 5.26 फीसदी रहा जो Q1 में 5.77 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 7.67 फीसदी रहा था. नेट NPA में तिमाही आधार पर 35 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया और यह 1.04 फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो सालाना आधार पर 441 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 89.99 फीसदी रहा.
Jammu and Kashmir Bank Share Price History
20 अक्टूबर को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में जम्मू एंड कश्मीर बैंक का स्टॉक 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ 107 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 118 रुपए और लो 27 रुपए है. एक महीने में यह स्टॉक फ्लैट रहा है. तीन महीने का रिटर्न 51 फीसदी, छह महीने का रिटर्न 115 फीसदी, इस साल अब तक 88 फीसदी, एक साल में 240 फीसदी और तीन साल में 631 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:35 AM IST