स्मॉलकैप इन्फ्रा कंपनी को मिला 1001 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, इस साल दिया 125% रिटर्न; शुक्रवार को रखें नजर
स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ITD Cementation ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 1001 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस साल यह स्टॉक 125 फीसदी उछला है. बाजार खुलने पर शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे आंध्र प्रदेश में सिविल एंड हाइड्रो मैकेनिकल का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह शेयर 270 रुपए (ITD Cementation Share Price) पर है. इस स्मॉलकैप स्टॉक ने इस साल 125% का तगड़ा रिटर्न दिया है. बाजार खुलने पर शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
1001 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ITD Cementation को 500 मेगावाट के हाइडल पावर एंड पंप स्टोरेज को लेकर 1001 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर वैल्यु में GST शामिल नहीं है और यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के लिए है.
Q2 आधार पर ऑर्डर बुक 22080 करोड़ रुपए
Q2 रिजल्ट जारी करते हुए इस स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा था कि उसका ऑर्डर बुक 22080 करोड़ रुपए का है. उसके बाद कंपनी को यह पहला ऑर्डर मिला है. 8 नवंबर को कंपनी का रिजल्ट आया था. Q2 में कंपनी को 4576 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था.
क्या करती है ITD Cementation?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITD Cementation देश की लीडिंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी मैरिटाइम स्ट्रक्चर, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, टनल, डैम एंड इरीगेशन, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर बनाने में दक्ष है. यह स्टॉक 270 रुपए पर बंद हुआ.
ITD Cementation Share Price History
क्लोजिंग आधार पर इस शेयर में एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी, छह महीने में 63 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
07:59 PM IST