इस IT Stock पर रखें नजर, कंपनी ने की बड़ी डील, सालभर में 105% दिया रिटर्न
Order News: एक्सचेंज फाइलिंग में आईटी कंपनी ने बताया कि उसने इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और सुपरमार्केट ग्रॉसरी सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है.
ZAGGLE Share Price: आईटी एनेबल्ड सर्विसेज कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) ने एक समझौते की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में आईटी कंपनी ने बताया कि ZAGGLE ने इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और सुपरमार्केट ग्रॉसरी सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता 3 वर्षों तक लागू रहेगा जब तक कि समझौते की शर्तों के अनुसार इसे खत्म न कर दिया जाए. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को शेयर 2.21 फीसदी गिरकर 408.80 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ZAGGLE: 3 साल के लिए किया एग्रीमेंट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Zaggle इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और सुपरमार्केट ग्रॉसरी सप्लाइज़ प्राइवेट लिमिटेड को Zaggle Petty कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रदान करेगा. यह समझौता 3 वर्षों तक लागू रहेगा. कंपनी ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को इस समझौते के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, 24 अक्टूबर को कंपनी ने अपने वारंटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल के लिए Pirelli Tyre (Suisse) SA साथ समझौता किया था. यह समझौता 2 वर्षों के लिए है. Zaggle प्रोपेल को अपने वारंटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल, Pirelli Tyre (Suisse) SA के साथ एंगेजमेंट और लॉयल्टी की पेशकश करेगा. वहीं, 9 अक्टूबर को कंपनी ने इक्विनॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता करने की जानकारी दी थी. इसके तहत कंपनी, Zaggle Propel रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म, इक्विनॉक्स को प्रदान करेगा.
बता दें कि Zaggle Prepaid Ocean Services की शुरुआत 2011 में हुई. ये SaaS बेस्ड फिनटेक कंपनी है, जो कई तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज देती है. कंपनी एक्सपेंस मैनजमेंट सॉफ्टवेयर का काम करती है. कंपनी 3 हजार से ज्यादा कंपनियों को सर्विस देती है. इसके क्लाइंट लिस्ट में टाटा कैपिटल, आईनॉक्स, वॉकहार्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इसके प्लेटफॉर्में 27 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इसने चार बैंकों- एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी बैंक को शामिल किया है. कंपनी कुल 14 बैंकों को सर्विस देती है. इसके अलावा वीजा के साथ भी कंपनी का टाई अप है. टोरेंट गैस के साथ 200 करोड़ रुपये का टाई-अप हुआ है.
ये भी पढ़ें- Maharatna PSU ने किया 157.5% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा घटा, नोट करें रिकॉर्ड डेट
ZAGGLE Share: सालभर में 105% रिटर्न
आईटी कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी गिरावट आई है. जबकि दो हफ्ते में यह 2 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. हालांकि, पिछले 3 महीने शेयर 30 फीसदी, 6 महीने में 37 फीसदी और इस साल अब तक 88 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 105 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 493 रुपये है, जो इसने 17 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 194.25 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 5,012.17 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:42 PM IST