IRCTC OFS: रिटेल निवेशकों के लिए कल सस्ते में शेयर खरीदने का मौका, जानिए पहले दिन कैसा रहा रिस्पांस
IRCTC Stake Sell: दो दिन के OFS के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार की 5% हिस्सेदारी यानी चार करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. इसके लिए 680 रुपए प्रति शेयर का न्यूनतम प्राइस रखा गया है.
IRCTC Stake Sell: अगर आप IRCTC का शेयर सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार कंपनी में अपनी 5 फीसदी बेच रही है. हिस्सा बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए हो रहा. OFS के पहले दिन संस्थागत निवेशकों ने 3800 करोड़ रुपए की बिड लगाई. इसके तहत 5.55 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिली. अब OFS के दूसरे दिन रिटेल निवेशकों के लिए के लिए OFS खुलेगा. इसमें 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. बता दें कि हिस्सा बिक्री की खबरों के चलते IRCTC का शेयर 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ 687.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
IRCTC में 5% हिस्सेदारी बिकेगी
दो दिन के OFS के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार की 5% हिस्सेदारी यानी चार करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. इसके लिए 680 रुपए प्रति शेयर का न्यूनतम प्राइस रखा गया है. OFS का बेस साइज दो करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे 5% हिस्सेदारी यानी चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है. यह OFS 15 दिसंबर को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई. रिटेल निवेशकों के लिए OFS 16 दिसंबर को खुलेगा, जिनके लिए इसका 10 फीसदी रिजर्व रखा गया है.
IRCTC में सरकार का हिस्सा
गुरुवार को 5.55 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए 1.80 करोड़ शेयरों का 3.08 गुना है. बेस प्राइस के आधार पर ये बोलियां 3,800 करोड़ रुपए की होंगी. बता दें कि IRCTC सरकार की हिस्सेदारी 67.40% है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
निवेशक आगे क्या करें ?
Sethi Finmart Pvt Ltd के MD और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक शेयर को 680-685 के लेवल आने पर खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:09 PM IST