होम » कंपनीज़ » लिस्टिंग प्राइस के नीचे बंद हुआ Inox India Share, लेकिन शेयर में रही 42% की जोरदार तेजी
लिस्टिंग प्राइस के नीचे बंद हुआ Inox India Share, लेकिन शेयर में रही 42% की जोरदार तेजी
Inox India Share पहले कारोबारी सत्र में 42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. हालांकि, यह लिस्टिंग प्राइस के नीचे बंद हुआ. जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया था उनको जबरदस्त फायदा मिला.
Inox India Share Price: क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया का शेयर गुरुवार को कोराबार के अंत में अपने निर्गम मूल्य 660 रुपए पर 42 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए. बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपए पर शुरुआत की. दिन में कारोबार के दौरान यह 50 फीसदी उछलकर 990 रुपए पर पहुंच गया. अंत में यह 42.40 फीसदी की बढ़त के साथ 939.90 रुपए पर बंद हुआ.
950 रुपए पर लिस्ट हुआ स्टॉक
950 रुपए पर हुई थी लिस्टिंग
NSE पर कंपनी का शेयर 43.88 फीसदी की तेजी के साथ 949.65 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ. अंत में यह 41.51 फीसदी की उछाल के साथ 934 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,530.86 करोड़ रुपए रहा. बीएसई पर कंपनी के 16.45 लाख शेयरों और एनएसई पर 2.71 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ.
1460 करोड़ रुपए का IPO पूरी तरह OFS था
आईनॉक्स इंडिया के 1,459.32 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Inox India IPO) को पेशकश के आखिरी दिन गत सोमवार को 61.28 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपए प्रति शेयर था. निर्गम के पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होने से वडोदरा स्थित कंपनी को इससे कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.