Infosys Dividend Profit: अगर आपके पास भी होते इंफोसिस के इतने शेयर तो मिलते ₹68.17 करोड़, अभी हैं तो जानें कितना फायदा हुआ?
Infosys Dividend Profit: अगर आपके पास भी 2 जून तक इंफोसिस के शेयर रहते हैं तो आपको भी डिविडेंड का फायदा मिलेगा. क्योंकि कंपनी 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 17.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Infosys Dividend Profit: भारत की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में 6128 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट हुआ. लेकिन बाजार के अनुमान के मुकाबले नतीजे कमजोर रहे. यही कारण रहा कि नतीजे के दिन ADR भी टूटा. हालांकि, निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट हुआ है. क्योंकि कंपनी शेयरहोल्डर्स को 350 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी कंपनी प्रति शेयर 17.50 रुपए का डिविडेंड देगी.
डिविडेंड से होगी 68.17 करोड़ रुपए की कमाई
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को डिविडेंड के रूप में 68.17 करोड़ रुपए मिलेंगे. भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इंफोसिस इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे.
डिविडेंड के लिए 2 जून है रिकॉर्ड डेट
Infosys ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम डिविडेंड 17.50 रुपए प्रति शेयर की घोषणा की. इस लिहाज से अगर अक्षता रिकॉर्ड डेट जोकि 2 जून है तक अपने शेयर बनाए रखती हैं तो उन्हें 68.17 करोड़ रुपए मिलेंगे. पिछले साल अक्टूबर में घोषित 16.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के साथ उन्हें 132.4 करोड़ रुपए मिलेंगे.
डिविडेंड का कितना मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
अगर आपके पास भी 2 जून तक इंफोसिस के शेयर रहते हैं तो आपको भी डिविडेंड का फायदा मिलेगा. क्योंकि कंपनी 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 17.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस लिहाज से हर एक शेयर 17.50 रुपए का डिविडेंड मिल रहा है. इंफोसिस ने पिछले फाइनेंशियल ईयर के लिए कुल 31 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का पेमेंट किया है. बता दें कि इंफोसिस भारत में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक है. BSE पर गुरुवार को इंफोसिस का शेयर 1,388.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
कंपनी ने मजबूत गाइडेंस दिया
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक चौथी तिमाही में कुल आय 37441 करोड़ रुपए रही. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 7877 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 21 फीसदी का रहा. कंपनी ने 2023-24 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 4-7% का दिया है. ऑपरेशनल मार्जिन का गाइडेंस भी 20-22% का रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 AM IST