बाजार बंद होने के बाद इस प्राइवेट बैंक ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, Q2 में 39% घटा मुनाफा
प्राइवेट सेक्टर के Indusind Bank ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया और यह काफी कमजोर रहा है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ तो अच्छा है लेकिन मुनाफे में 39% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
बाजार बंद होन के बाद प्राइवेट सेक्टर के Indusind Bank ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया जो बाजार के अनुमान से काफी कमजोर रहा. सालाना आधआर पर नेट प्रॉफिट 39% की गिरावट के साथ 1325 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 5.3% की मजबूती के साथ 5347 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स 15% के ग्रोथ के साथ 4.12 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. लोन बुक में 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3.57 लाख करोड़ रुपए रहा. आधा फीसदी की मजबूती के साथ यह शेयर 1278 रुपए (Indusind Bank Share Price) पर बंद हुआ.
Indusind Bank Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में Indusind Bank का डिपॉजिट 15% के ग्रोथ के साथ 412317 करोड़ रुपए रहा. लोन बुक 13% ग्रोथ के साथ 357159 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 5% ग्रोथ के साथ 5347 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.29% से घटकर 4.08% पर आ गया.
Indusind Bank की असेट क्वॉलिटी घटी
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 1.93% से बढ़कर 2.11% पर पहुंच गया है. नेट एनपीए की बात करें 0.57% से बढ़कर 0.64% पर पहुंच गया है. नेट प्रॉफिट 2202 करोड़ रुपए से घटकर 1331 करोड़ रुपए रहा. 30 सितंब के आधार पर इसके 3040 ब्रांच का नेटवर्क है और 3011 ATMs हैं.
04:29 PM IST