HDFC Twins के बाद अब IDFC First Bank और IDFC का होगा Merger, Board ने दी मंजूरी
IDFC First Bank-IDFC Merger: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के बाद फाइनेंशियल स्पेस में यह दूसरा बड़ा मर्जर डील है.
अब IDFC First Bank और IDFC का होगा Merger. (File Photo)
अब IDFC First Bank और IDFC का होगा Merger. (File Photo)
IDFC First Bank-IDFC Merger: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के बोर्ड ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (IDFC Financial Holding Company) के विलय (Merger) को मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के बाद फाइनेंशियल स्पेस में यह दूसरा बड़ा मर्जर डील है.
मर्जर का रेश्यो 155:100
इस मर्जर का रेश्यो 155:100 तय किया गया है. IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बैंक के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच समझौते के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है, जो प्रस्तावित लेनदेन को लागू करने का तरीका निर्धारित करता है.
ये भी पढ़ें- TCS Q1 Results: कंपनी 12 जुलाई को करेगी तिमाही नतीजों की घोषणा, निवेशकों को मिल सकता है Dividend का तोहफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मर्जर दोनों लिस्टेड कंपनियों के शेयरधारकों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), सेबी, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य सभी वैधानिक और नियामक प्राधिकरणों से अनुमोदन के अधीन है.
आईडीएफसी लिमिटेड के पास आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लगभग 40% हिस्सेदारी है. आईडीएफसी लिमिटेड में 100% पब्लिक होल्डिंग है.
ये भी पढ़ें- बारिश में इन फसलों को जलजमाव से बचाएं, मुनाफा बढ़ाएं
शेयर उछाल के साथ बंद
3 जुलाई के कारोबार में आईडीएफसी (IDFC Ltd) के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. एनएसई पर स्टॉक 7.01% बढ़कर 109.90 रुपये पर बंद हुआ. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर 3% बढ़त के साथ 81.70 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 PM IST