ICICI Bank का पहली तिमाही में प्रदर्शन रहा शानदार, नेट प्रॉफिट में आया करीब 40% का उछाल; पूरी डीटेल
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 40 फीसदी उछाल के साथ 9648 करोड़ रुपए रहा. जानिए ओवरऑल असेट क्वॉलिटी में क्या बदलाव आया है.
ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने Q1 का रिजल्ट जारी किया है. ऑपरेशनल प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी उछाल के साथ 12595 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 38 फीसदी उछाल के साथ 18227 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.01 फीसदी से बढ़कर 4.78 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट यानी PAT 39.7 फीसदी उछाल के साथ 9648 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस NPA घटकर 2.76 फीसदी रहा जो एक साल पहले 2.81 फीसदी था. नेट एनपीए 0.48 फीसदी पर बरकरार रहा.
टोटल डिपॉजिट्स 10.25 लाख करोड़ रुपए
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में बैंक का CASA रेशियो यानी करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट रेशियो 42.6 फीसदी रहा. टोटल डिपॉजिट्स 20.6 फीसदी उछाल के साथ 10 लाख 25 हजार 310 करोड़ रुपए रहा. नेट NPA 0.48 फीसदी रहा. प्रोविजनिंग 1292 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 1144 करोड़ रुपए का था.
NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम कैसी रही?
अलग-अलग सेगमेंट के तिमाही और सालाना प्रदर्शन की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम FY2024 की पहली तिमाही में 18227 करोड़ रुपए रही जो FY2023 में 13210 करोड़ रुपए थी. मार्च तिमाही में यह 17667 करोड़ रुपए थी. FY2023 में ओवरऑल यह 62129 करोड़ रुपए का था.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट कैसा रहा?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस तिमाही में 13887 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले यह 10273 करोड़ रुपए का था. मार्च तिमाही में 13866 करोड़ रुपए का था. FY2023 में ओवरऑल यह 49139 करोड़ रुपए का था.
PBT कैसा रहा?
प्रॉफिट बिफोर टैक्स FY2024 की पहली तिमाही में 12847 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 12207 करोड़ रुपए का था. एक साल पहले समान तिमाही में 9165 करोड़ रुपए का था. FY2023 में ओवरऑल यह 42421 करोड़ रुपए का था.
नेट प्रॉफिट कैसा रहा?
नेट प्रॉफिट यानी PAT अप्रैल-जून तिमाही में 9648 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 9122 करोड़ रुपए का था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 6905 करोड़ रुपए का था. FY2023 में बैंक का ओवरऑल नेट प्रॉफिट 31896 करोड़ रुपए का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST