सिक्योरिटी कंट्रोल बनाने वाली कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, 32% बढ़ा मुनाफा, 1000% के जबरदस्त डिविडेंड का एलान
Honeywell Automation Q4 Results: Honeywell Automation India Ltd ने निवेशकों को बड़ी सौगात देते हुए कंपनी ने फेस वैल्यू पर 1000 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है.
Honeywell Automation Q4 Results: सिक्योरिटी कंट्रोल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Honeywell International की भारतीय यूनिट Honeywell Automation India Ltd ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे पेश किए. कंपनी ने बेहतर नतीजे पेश करते हुए मार्च'24 तिमाही में 148 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. YoY आधार पर कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही निवेशकों को बड़ी सौगात देते हुए कंपनी ने फेस वैल्यू पर 1000 फीसदी डिविडेंड का भी एलान किया है.
Honeywell Automation Q4 रिजल्ट
एक्सचेंज फाइलिंग में Honeywell Automation ने बताया कि कंपनी का कंसो मुनाफा YoY 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 148 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंसो आय YoY 850 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 951 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 138.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 169.9 करोड़ रुपये और मार्जिन मार्जिन 16.3 फीसदी से बढ़कर 17.9 फीसदी हो गया है.
Honeywell Automation Dividend Details
Honeywell Automation ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1000 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलने वाला है. हालांकि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट और इश्यू डेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है.
1 साल में दिया 28 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Honeywell Automation के शेयर आज मार्केट में करीब 2 फीसदी (973.65) पैसे उछलकर 48,800 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 28 फीसदी और 6 महीने में करीब 31.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 50,101 रुपये और 52 वीक लो 34,977.70 रुपये है.
06:10 PM IST