बाजार बंद होने से पहले वेदांता ग्रुप की कंपनी ने पेश किया रिजल्ट, 19% उछाल के साथ 2345 करोड़ का मुनाफा
HINDUSTAN ZINC Q1 Results: वेदांता ग्रुप की कंपनी जो जिंक की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है, इसने आज जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 19 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.
वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बाजार बंद होने से पहले जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू करीब 12 फीसदी उछाल के साथ 8130 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 19 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 2345 करोड़ रुपए रहा. बता दें कि हिंदुस्तान जिंक भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर है. यह शेयर मामूली तेजी के साथ 653 रुपए (Hindustan Zinc Share Price) पर कारोबार कर रहा है.
Hindustan Zinc Result Updates
शेयर बाजार को भेजी सूचना में हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 19% के सालाना उछाल के साथ 2345 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17% उछाल के साथ 3946 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 19% उछाल के साथ 5.55 रुपए रही. Q1 में हिंदुस्तान जिंक ने 3432 करोड़ रुपए का कैशफ्लो जेनरेट किया है. ग्रॉस मार्जिन 49% रहा है. ऑपरेटिंग मार्जिन 35% से बढ़कर 38% रहा है. नेट प्रॉफिट मार्जिन 27% से बढ़कर 290 % रहा है.
Hindustan Zinc के बारे में जानें
हिंदुस्तान जिंक वेंदाता ग्रुप की कंपनी है जो दुनिया में जिंक की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है. यह चांदी का उत्पादन करने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. भारत के जिंक मार्केट में इसका मार्केट शेयर 75% है. इसका प्रजेंस दुनिया के 40 से अधिक देशों में है.
03:31 PM IST